Thursday 17 December 2015

CHILD LINE IN MY REALITY


कल एक family से मुलाक़ात हुई जो रैल्वे स्टेशन के stair case के उपर बैठी थी. लोग उस family को, आते जाते खाना-पैसे दे रहे थे. मैंने देखा तो उन्हें कुछ फल दिए, और कुछ देर के बाद मैंने चाइल्ड line को फोन किया तो उनके वालंटियर्स आ गए. उस औरत से बात की. और यह निर्णय लिया गया की, किसी एक बच्चे के लिए अस्पताल जाना जरुरी था. लेकिन उस बच्चे के पिताजी से माँ को परमिशन लेनी जरुरी थी. वे तो मना करने लगे थे की, बच्चे को अस्पताल नही लेना जाना (क्योंकि उनका रोजमर्रा कमाई के उपर असर हो सकता है, जब की सच्चाई थी). लेकिन उस बच्ची के पिताजी के थोड़ा सा बताना ही पड़ा, उसके साथ साथ रास्ते पर चलनेवाले कुछ लोग पिताजी को समझा भी रहे थे उन्हें. तो वो मान गए. उन्हें child लाइन के जरिये नायर हॉस्पिटल के स्टाफ ने उस बच्चे की ट्रीटमेंट शुरू की. अब उस बच्चे को चार हफ्ता एडमिट करने के लिए कहा गया है.

इस बच्चे के बारे में कहा जाए तो यह बच्चा एकदम से, कुपाषित थी. उसकी उम्र तो करीबन 3 साल की है. लेकिन दिखने के लिए जैसे की, 6-महीने का बच्चा हो. उसका वजन किया तो वह सात किलो और तीनसो ग्राम निकला. जब की तीन साल के बच्चे का वजन 15-20 के करीब होना चाहिए. उस बच्चे को जब मैंने गोद में उठाया था तो उसके केवल हड्डिया मुझे छूह रही थी. तो पता चल रहा था की इस बच्चे की हालात कितनी क्रिटिकल थी. 

इन सब काम में child लाइन के स्टाफ काफी विश्वसनीय मुझे लगे. अब तक केवल उनके बारे में सूना था, लेकिन उनका काम प्रत्यक्ष रूप से रात के बारा बजे तक मुझे देखने के लिए मिला. वे लोग काफी कैरिंग दिखे, उनकी लगातार इस family के साथ काम चल रहा था, तो बच्चे को रस्ते से उठाकर से लेकर अस्पताल में भर्ती होने तक और उसके आगे भी इस चार हफ्ते में उनकी सारे जरुरतो का ख्याल करने वाले है.

उसमे भी एक वालंटियर Childline की, यह कह रही थी की, वो केवल बच्चो के लिए कम करते है लेकिन माँ और पिताजी का खाने की जिम्मेदारी वो अपने घर से करेगी. यह सुनकर बहुत अच्छा लगा. यह मेन हीरो तो इस ऐसे जगह पर भी है. उस पुरे स्टाफ ने काफी रात के 8:30 से लेकर 12 बजे तक वो इस family के साथ रुके थे. उनके खाने, बच्चे के दवाइयों का इन्तेजाम उन्होंने उसी वक्त किया. कुछ एक वालंटियर का निकलने का समय हो गया था, तब पर भी उन्होंने अपना पूरा वक्त बच्चे के एडमिशन होने तक रुके रहे.


Lots of thanks to this Child line volunteer and the people who were helping this family for the treatment of the child. 
आज तो एक कमाल की बात हुई. मेरे ऑफिस के colleague ने मुझे विक्रोली के हाईवे पर छोड़ने के बाद हुआ ऐसे की, मै स्टेशन की और चलने लगी. मुझे दो औरते ठहराकर पूछा की तुम मराठी जानती हो क्या? मैंने कहा की हां बताइये. “उम्होने कहा की उन्हें बेहद भूख लगी है. खाने के लिए पैसे नही है, आज या कल से मुंबई में आये है. उनके बच्चो को मिलने के लिए जो अब पेंटिंग का काम करते है. लेकिन वे पुणे चले गए है. अब पैसे नही है. तो अब मार्गशीष महिना चल रहा है, उपवास है, तुम कुछ खाने के लिए दोगी तो तुम्हे बहुत पुण्य लगेगा. मैंने कहा की चलिए मेरे साथ रेस्टोरेंट में मै आपको खाना खिलाती हु. पर उन्होंने मना किया क्योंकि उनके पास अब गाव (अकोला जिल्हे में शेगाव में) जाने के लिए भी पैसे नही है. तो फिर मैंने उनसे पूछा की खाने के लिए होटल जायेंगे की मै आपको पैसे दू घर जाने के लिए. उन्होंने कहा पैसे दो, फिर मैंने कहा उन्हें की मै आपको 100 रुपये दूंगी. वो राजी हो गए लेकिन और भी पैसे मांग रहे थे, फिर मैंने कहा की इतने ही पैसे है. फिर उन्होंने कहा की ठीक है. रूपये लेने के बाद पूछा मेरे बारे में तो मैंने अपने बारे में कहने की शुरुवात की, “वैसे तो काम ठाने के सरकारी स्कूल में करती हु. मुंबई में रहती हु अपने परिवार के साथ, पुणे के जुन्नर तहसील में आलेफाटा गाव है. वे मेरा गाव नही जानते थे तो मैंने कहा की, मेरे गाव में संत ज्ञानेश्वर ने रेडा से कुछ वेद बुलवाकर लिए थे, तो उसी गाव से मै हु. उसके बाद वे काफी खुश भी हुए. और उन्होंने मुझे डेढ़ सारा आशीर्वाद दिया ऐसे कहकर की, मेरा सबकुछ अच्छा हो जाएगा. कुछ मीठे बोल भी सुनाये. इतना मस्त लगा मुझे उन्हें सुनकर. और फिर मैंने कहा फिर मिलते है शेगाव में. वो मुझे कह रहे थे की, मै उनके लिए संत मुक्ताई हु. न जाने वो ऐसे क्यों कह रही थी. जितना पढ़ा है संत मुक्ताई के बारे में तो वो संत ज्ञानेश्वर की बहन है. उन्होंने काफी श्क्लोक लिखे है. किसी चांगदेव नाम के व्यक्ति की भी गुरु थी.

तब लगता है की, एक भाषा लोगो के जीवन में कितना बड़ा कार्य करवाती है किसी की और से. अगर उस वक्त शायद मराठी ना पता होती तो शायद इतनी लम्बी बातचीत नही होती मेरे उन औरतो के साथ. कैसे एक भाषा अद्भुत तरीके से जीवन में काम करती है.


उसी में से सोच रही हु, भाषा सिखना इतनी नैसर्गिक प्रक्रिया है. और उसमे आजकल भाषा सिखने के लिए मार्किट में पैसे गिने जाती है. नैसर्गिक प्रक्रिया कीतनी मशीन की तरह हो गई है. छोडो इतना सोचोगे तो काम करना मेरे लिए मुश्किल है. जो अब मेरे हाथ में है उसे तो कर ही सकते है.   

Friday 6 November 2015

बाळ आणि ते जोडप.....................


बाळ कोणाला असायला हवे की नव्हे अस समाज ठरवतो आणि काही स्वताच्या जीवनातील कल्पना मानव साकारीत असतो. म्हणून त्यानुसार एका बाळाचा जन्म होतो. लग्न झाल्यावर बऱ्याच स्त्रियांना वाटत की मूल असायला हव. आणि नाही झाले तर सुरु होतो अनेक डॉक्टरांच्या  फेऱ्या आणि इथेही नाही झाले तर आहे आपले दैवत ज्यांच्या कड़े गेल्यावर मनातील अनेक विचार-भावनांची इच्छापूर्ती होईल अशी आशा बाळगतात. कधीतरी चमत्कार होतो तर कधी दैवत बदलत असतात. 

जेव्हा मी childlessness ह्या पुस्त्केची प्रस्तावना वाचायला घेतली तिथे असा प्रश्न आला की महिला किंवा एकाध जोडप किंवा त्या परिवारातील लोक असे का नाही म्हणत की आह्माला बाळाला जन्म देण्याची काय गरज? अस कोणी स्वताला विचारित नाही का? एका बाजुला ती एक शारीरिक/मानसिक/सामाजिक गरज होऊन बसते तर दूसरीकड़े आपणच स्वताला प्रश्न विचारायला हवा वास्तविकतेला धरून की खरच बाळची गरज आहे का?  

अनेक वेळा महिलांच्या अनुभवातून ऐकले की, लग्न झाल्यानंतर महिलेला वाटत की आता बाळाची चाहुल लागायला हवी. ते कशापायी होते. तर त्याची अनेक कारण आहेत, एक तर स्वतापासून एक बाळ असयाला हवय ज्याला म्हणू शकतो की लैगिक/भावनिक गरज आहे. दूसरी कड़े समाजाने (संकुचित वुत्तीच्या लोकांनी) लग्न झाल्यावर वर्षभरात पाळणा हलायला हवाय असा स्वताच्या अपेक्षेचे दार त्या जोड़प्यास खुले करून देतात.

एक गोष्टींचा विचार करीत होते की, पुरुषांना असे कधी वाटते का त्यांना बाळ असायला हवे? ते कधी अस म्हणतात का आता लग्न झाले मला बाळ हवे. एक तर ऐकले होते की बाळ हवय पण तो सुद्धा मुलगा कारण आडनाव/बापाचा वारसा पुढे नेण्यासाठी बाळ(मुलगा) हवाय.


एकंदरीत वाटते की, ज्याचा त्याचा प्रश्न, त्यांच्या गरजेनुसार ठरवावा की, मूल हवे की नको. हव असेल तर त्याची पूर्वतैयारी करायला हवी. जेणेकरून त्या व्यक्तीची जडण-घड़ण योग्य रित्या करता येईल आणि त्याचबरोबर पोषणकर्त्याचाही विकास त्या बाळासंगे होईल.   

Tuesday 3 November 2015

संशयी वृत्ती त्यांच्या दोघामधे.......................


पती-पत्नी मधील संशय पाहून असे वाटते की, ते फक्त घाबरलेले आहे एकमेकांपासून जर दूर झालो तर. किंवा ते असे मानून असतात की, जर माझा नवरा/बायको दूसरी कड़े गेला तर, माझे काय होइल. ह्या विचारांनी त्याना ग्रासून ठेवलेले असते. अशा वेळेस ना ते स्वता जगतात की आपल्या पाटर्नर ला जगुन देत असतात. सतत भयाच सावट त्यांच्या आयुष्यात वेगवेळया संशयाने येरझारा घालित असतात.
ज्या नात्यात प्रेम, काळजी फुलायला हवी तेथे फक्त नी फक्त भितिपोती राग, द्वेष निर्माण झालेला असतो. तेथे ते कधीही खुश राहू शकत नाही. तेथे भावनिक रित्या ते जोड़प अगदी पिळन गेलेले असते. स्त्री/पुरुषांच्या प्रत्येक शब्द, वेशभूषा, नाती-गोती ह्या प्रत्येक गोष्टीत संशयाचा कल्लोळ मांडलेला असतो.

पीड़ित व्यक्ती आपल्या आवडी-निवडी कुठेही दर्शावु शकत नही. स्वताचा स्वतंत्र ते हिरावून बसलेले असतात. असे वाटते की जर संशियित व्यक्तीला कळले तर काय अवस्था होईल. वाचा तर अगदी त्यांची तर अगदी बंदच झालेली असते.

एकदा ट्रेन मधे बसले असताना, समोरून एका मुलीला फोन येत असतो. त्यावेळस फोन येतो तिच्या प्रियकराचा फोन उचलते अन त्याला बोलायला सुरुवात करते की, “तुला माझा पासवर्ड कशाला हवाय. ते घेउन तो काय करशील, मी तुला नाही देणार. पर्सनल गोष्टी पर्सनलच ठेवाव्या” पती म्हणतो की, “पती-पत्नी मधे पर्सनल असे काहीही नसते, त्यांच्या मधे सगळया गोष्टी उघड असतात. त्यात मेल मधे लपवीण्यासारखे काय आहे?” ह्या संभाषनातुन एकच वाटले की, मुलीने तर कधीच आपल्या पतीकडून कोणत्याही गोष्टीचा पासवर्ड नाही मागितला. दूसरी गोष्ट की, सगळया गोष्टीची माहिती त्या पतीला माहीत असायला हवी अशी सक्ती पती पत्नीला करतो. तीसरी गोष्ट अशी वाटली की, स्वताचे व्यक्तिमत्त्व नसलेल्या पती, आणि पत्नीचे हि व्यक्तिमत्त्व नाहीसे करायला निघालेला तो पती होता. तो फक्त आपल्याच जाळयात अडकवू पाहत होता तिच्या पत्नीला. तिचा रोज कोणाशी सवांद होतो, काय होतो, कसा होता ह्या सगळ्या गोष्टीचे रिपोर्टिंग त्याला हवे असते.

एकदा तर एका मुलीने तिचे अनुभव असे सांगितले की, तीला तिच्या एडमिन डिपार्टमेंट मधून एक फॉर्मल मेल आला, त्या मेल ची सुरुवात “डिअर” अशी होती त्यामुले तिच्या बॉयफ्रेंड ने तिचे अकाउंट उघडून, असे मेल केले की, “please use Mrs Sumita rather than Dear Sumita”.  असा रिप्लाई पाहून त्या मूलिस धक्काच बसला. तसेच तिच्या साठी हि गोष्ट पण शरमेची होती की तिचे एडमिन डिपार्टमेंट काय विचार करत असतील.


तर अशा प्रकारच्या घटना ह्या संशयीवृत्ती मुले दोन प्रेमाच्या जीवनाचे नाते संपुष्टात येण्या सारखेच असते.

Monday 2 November 2015

पहिले प्रेम हे तर पाहिले प्रेमच असते....................................


“पहिले प्रेम” वि. स. खांडेकरांची कांदबरी वाचल्यानंतर मनात कितीतरी गुद्गुद्ल्या होऊ लागल्या. असे वाटले की खरच पाहिले प्रेम कितीतरी आकर्षक वाटत. मलाही ते पाहिले प्रेम अगदी हवहवस वाटते. त्याच्यावीण्या जीवन अगदी नकोस वाटते. पाहिले प्रेम हे पाहिले प्रेमच असते. त्याची जागा कोणी दुसरे किंवा अनेक प्रेम घेऊ शकत नाही. पाहिले प्रेमाचे उदाहरण म्हणजे जसे स्त्री ला पहिल्या बाळची जी चाहुल लागते त्याप्रमाणे हे पाहिले प्रेम असत.

पाहिले प्रेम हेच शेवटचे प्रेम असे नशिबात खुपच कमी लोकांमधे होत असते. खुपदा पहिल्या प्रेमानंतर जेव्हा जीवनाची वास्तविकता समोर ठासते तेव्हा पहिल्याच प्रेमाची झीज दुसरे प्रेम पूर्ण करते. कारण ते कारावच लागत. आपल्या समाजात तितकीशी अशी पहिल्या प्रेमाची मान्यता अशी नाही. मोठ्या मानसांसाठी जी मुलगी आवडली त्याच-त्यांच्याच (मोठ्यांच्या) पहिल्या प्रेमासंगे लग्न करावे लागते. परंतु पहिल्या प्रेमाची झीज हे दुसरे प्रेम कधीच भरू शकणार नाहि.

समजा लग्नानंतर जर खुप वर्षानंतर जर पहिल्या प्रेमाला भेटलो तर जी गुदगुदी त्याच्यासंगे वाटत असे ती गुदगुदी तेव्हा हि तशीच जिवंत मनात असते. ती सर हे दुसरे प्रेम कसे बरे भागवू शकेन? जो विलक्षण आनंद पहिल्या प्रेमातच असतो.

पहिल्या प्रेमासाठी सर्वकाही सोडून द्याव अस वाटते. अगदी तेच आणि तेच आयुष्यभर रहावेसे वाटते. त्याच्या आवाज, स्पर्श नेहमी आपल्या भोवती अगदी फुलपाखराप्रमाणे रहावा असे वाटते.

तो माझ्याकडे असावा आणि कुठे त्याने जाऊ नये असे वाटते. त्याच्या हाताचा स्पर्श आजही कुठेतरी माझ्या शरीरावर फिरत रहावा आणि जरी कल्पना केलि ना तरीही त्या स्पर्शाची जाणीव जिवंत वाटते.
त्याला कळत कसे नाही की, इतक्या उत्कंठेने त्याची आठवण करते. तरी हि माझा आवाज त्याच्या पाशी जात नाही. आणि जरी गेला तरी तो मला पाहणार नाही इतकी तर खात्री मला पटली आहे. कारण जवळ येउन त्याने मला काहीही सांगितले नाही की मी त्याला पसंत करते किंवा मी त्याला पसंत करते. मी त्याला आवडते की नाही हे सुद्धा मला माहीत नाही. त्याच्या जवळ जाऊन सांगावेसे वाटते, भरभरून बोलावस वाटते पण तो कुठे एकणार आहे. तो हेच म्हणणार मला, “इथे बघ अशी रडू नको, हे जग असेच आहे, ते आपल्याला वेगळ करणार त्यापेक्षा आपणच दोघे एकमेकांपासून वेगळ होऊन जाऊया”. असे शब्द त्याने उच्चारल्या नंतर मी तरी कुठे काय बोलणार. मि बस शांत पणे एकून त्याचे सगळ एकून घेणार.


आणि शेवटचे त्या पहिल्या प्रेमाला माझा अखेरचा सलाम असेल. पण पहिले प्रेम हे तर पाहिले प्रेमच असते. 

Thursday 29 October 2015

जिया जाए ना दुःख के बिना...................

आजकल औरतो के बारे में सुनते पढ़ते मन तो काफी परेशान हुए जाता है. कभी-कभी कुछ उसके सुझाव नजर आते है तो कभी मेरा मन अपने आप से निशब्द हो उठता है. क्या किया जाए ऐसे वक्त में समझ नही आता. बस उन्हें पढने तो कभी सुनाने के बाद में चुप सी हो जाती है. रातको सोते समय उनकी बातो को एक कार्यकृम की तरह रिकैप आखो के सामने तैरता है. उसके दुसरे दिन फिर वही औरते, लडकियों के शोषण, परेशानी की काहानिया. तो तो कभी अखबारो में पढ़ते हुए तो कभी उनके जुबानी कहानिया जिसे में कभी घंटो भर सुनती हु. rogers की तरह empathy, नॉन-judgmental attitude दर्शाती हुई. लेकिन जब में सामन्य जनता की तरह हो उठती हु तब मेरे मुह से केवल वास्तिविकता के शब्द हो उठते है, उस आदमी के लिए केवल गालिया और उस औरत के लिए केवल संघर्ष, स्वंतत्रता की शुरुवात करने के लिए कहती हु.

न जाने यह विषय मेरे आसपास क्यों घूम रहे है. इसलिए भी क्योंकि मैंने यहा पर औरतो के साथ काम कर रही हु. हर दिन में इन्ही कहानियों से झुंझ रही हु. क्या किया जाए इसके लिए समझ नही आता. तुम कहते हो लिखो. तो लिख रही हु. मुझे भी तो लिखने की जरूरत है. क्योंकि फिर मै अपने आप से बात करने लगती हु. अब कितना बात अपने आप से करुँगी या उन्ही औरतो की कहानिया अपने आँखों के समाने तैरती रहूंगी. उससे अच्छा लिख लो.

मै तो इन कहानियों को सुन रही हु लेकिन यह औरते तो हर दिन अपने जीवन से झुंझ रही है. वे चाहते हुए भी उन्हें बदल नहीं पाते. कुछ औरते बोलकर उन सारी परेशानी से दूर हो जाते है तो कुछ लोगो को केवल हर दिन के परेशानी से आदत सी हो जाती है. उन्हें दर्द तो होता है लेकिन तब पर भी यही सोचते हुए की यह तो हर दिन की दर्द और परेशानी है. तो चलता है. कुछ औरतो को पता होता है की उनके साथ जो भी हो रहा है वो पूरी तरीके से गलत है. लेकिन वो चाहते हुए भी उससे निकल नही पाते क्योंकि उनके पास कोई भी साधन या मदद नही है की वे इस हिंसा से बच पाए. कुछ औरतो के पास मदद तो होती है लेकिन किन्ही कुछ लोगो की वजह से वे चाहते हुए भी निकल नहीं पाते.

अपने दोस्त की एक आखरी लाइन सुनने के बाद की, “खामोशी से बेहतर है की बातचीत होती रहे”. इसकी जरूरत वाकई में मुझे लगनी लगी है. क्योंकि औरतो को सुनते-सुनते मन तो थक जाता है, परेशान हो जाता है. अच्छा है की उनके साथ कुछ नुक्से अपनाये जाए ताकि उन्हें पलभर के लिए सुकून मिले. वो कुछ पल के लिए जीवन की तमाम परेशानी से दूर हो जाए उस दस मिनिट के लिए. जैसे की कोई कुछ उनके जीवन की परेशानी बता रहा हो. उनके साथ कुछ रिलैक्सेशन तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाए. जब उनकी पूरी स्टोरी पूरी हो जाए. क्योंकि मै जानती हु मै उनके पति या उनके अत्याचार घरवालो से उन्हें छुड़ा तो नही सकती लेकिन जब वक्त आएगा तब जरुर मै यह करने का धाडस उठाऊंगी. उन्हे उनके जीवन को फिर एक बार सुंदर बनाने की कोशिश करेंगे जो उन्होंने बचपन में जी लिया था. लेकिन उस बचपन वाले जिदंगी में भी तो उन्होंने अनेक कष्ट उठाये है, बताती है कुछ औरते की कैसे उन्हें परेशानी खाने-पिने, पढने, रहने के लिए होती थी उनके माँ के साथ. तो वो सुंदर जीवन उन्हें उनके बचपन में भी नसीब न था. लेकिन मन करता है की उनके इस जवानी या बुढापे में तो उस जीवन को दिया जाये. लेकिन इस में भी दिक्कत है. जिन औरतो ने बचपन से हि दुःख अपने सर में ढोए है वे कभी भी खुश नही रहना चाहते क्योंकि जब तक वे उन दुखो को बार-बार नही लेगी या किसी और औरत को लेते हुए नही देखेंगी तब तक वे खुश नही रहेगी. जैसे ख़ुशी इंसान बार-बार मनाते है वैसे हि दुःख भी वो बार-बार मनाना चाहते है. वे उससे निकलने का नाम हि लेती. दुःख भी उनके लिए जरूरत बन चुकी है. वे अपने जीवन में कोई परिवर्तन नही लाना चाहती. अगर जब कभी उन्हें ख़ुशी देने की कोशिश होती है उस पल के लिए होती है लेकिन उसके कुछ देर बाद या दुसरे दिन वो फिर एक बार दुःख की राह देखती है. क्योंकि उसके बिना उन्हें चेन हि नही आता. वे चाहती है की दुःख भी हमेशा ख़ुशी की तरह उनके साथ रहे. उसके बिना जिदंगी, जिन्दगी नही होती. उनको हमेशा लगता है की दुःख लेने के बिना खुशिया आप मना नही सकते. इसलिए दुःख का बहुत बड़ा सहभाग है खुशियो के लिए. उसकी जरूरत हमें हमेशा होनी चाहिए.

कुछ बुजुर्ग औरते कहती है की, आजकल की लडकियो दुःख नही चाहिए. हमेशा ऐशोआराम वाली जिन्दगी उन्हें चाहिए. उसी में वे रहना चाहती है. दुःख नही देखती इसलिए जीवन कैसे भी बिताती है. बहुत सारा wastage करती है तो वो खाने, पिने, कपडे का हो. उन्हें पैसो की वैल्यू नही होती. वो आगे कहती है की, हमारे वक्त में हमें खाना नही मिलता था, किसी के घर में झाड़ू-पोछा करो, या दो घर के बर्तन माच के आओ उसके हि बाद खाना मिलता था. जब मैंने शादी की थी तब मैं केवल एक साडी पर इस घर में आई थी. ससुर मुझे कितना गालिया देता था, मै खाना नही देती हु ऐसे लोगो को बताता था, मुझे और मेरे सास को मारने के लिए दोड़ता था, घर के बर्तन बेचकर दारु पि लेता था. मेरे सामने वो नंगा हो जाता था. मैंने अपने सारे परिवार के लिए बहुत कुछ किया. मेरा पती दो शब्द भी कुछ ससुर को नही बोलता था. मिटटी और चटाई के घर में मैंने दुःख उठाए” इस तरह के जीवन के अनुभव यह औरते साझा करती है. यह अनुभव उनके मन में इतने बसे हुए है की उनसे उन्हें छुटकारा हि नही. वे अपने जीवन को अच्छे से बिता हि नही सकती ऐसे उनकी सोच हो उठती है. अगर उन्हें अच्छे आराम वाली जिदंगी भी मिले तो भी वे बाहर जाकर काम करेगी. घर के काम सुबह से लेकर रात के सोने तक करेगी.

कहते है की औरते भावनात्मक रूप से काफी स्ट्रोंग होती है. जिसका कोई भी सबंध नही है औरतो के साथ. क्योंकि भावनाये तो सबके साथ एक जैसे हि होती है. उसकी तीव्रता कभी ज्यादा –कम होना काफी स्वाभाविक होती है. तो वो किसी महिला की हो या किसी पुरुष की हो. नेचर ने भावनाओं को महिला और पुरुषो में एक जैसा हि तो बाटा है.

अब एक चीज तो मैंने मान ली है. अगर स्त्री को अपने जीवन को अस्तित्व के उपर काम करना है या अपना अस्तित्व को दिखाना है. तो पहले वो अपने आसपास के लोगो से दूर चले जाए. अपने जीवन को अपने तरीके से बिताए. उसके पहले उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता लाने की जरूरत है. वो एक बार आ जाए तो देखो बदलाव कितने तेजी से आता है. वो औरत उस बन्धनों से मुक्त, दूर हो जाती है. उसके बाद भी औरतो को सहना पड़ता है और भी कई सारी परेशानी से लेकिन देखा जा सकता है.



कैरियर/उच्च शिक्षा/पैसे की जरूरत..........................

आज की जिन्दगी काफी तरह –तरह के जीवन के खर्चो में गुजरने वाली है. खर्चा शब्द इसलिए यहा पर लिख रही हु क्योंकि खर्चा शब्द अब बढती हुई महंगाई से जुड़ा है. और निजी जीवन में लगने वाली चीजे भी काफी महंगी मिलने लगी है. उस गरज को पूरा करने के लिए हर व्यक्ति को आर्थिक रूप में मजबूत होना जरुरी है. उस आमदनी का सीधा जुड़ाव उनके चुने हुए कैरियर से है. कई सारे चीजो के लिए केवल और केवल खर्चे (ज्यादा से ज्यादा पैसो की जरूरत है). तो इस वजह से जब कोई विद्यार्थी कैरियर का चुनाव करता है उसमे वास्तविकता को नजर के सामने रखे. उसके साथ इंटरेस्ट को भी बरकरार रखना है. कैरियर अगर काम और उससे जुडा हुआ आर्थिक जरूरत से जुडी तो बेहतर है. ताकि उनके आगे की जिदंगी बेहतर हो पाए.

वाचा संस्था के बच्चे काफी करके बस्तियों में बसे हुए है. उन्हें वो हर दिन वही गटर की नालीछोटे-छोटे झोपडिया और आसपास का भरा हुआ माहोल जहा पर खुद का कोई स्पेस नहीवही बदबूवही हिंसा और अन्य बातो से बच्चे उलझे हुए है. तो ऐसे वक्त में लगता है की इन बच्चो को इन बस्तियों से जल्द से जल्द निकलने की जरूरत है. उन्हें अपने जीवन की शुरुवात किसी बेहतर जगह से करने की जरूरत है. जहा पर जीवन की सीख के साथ अपने कैरियर को बनाने की भी पढाई हो.

हमेशा लगता है की, जिस जगह से (बस्ती जैसे इलाके या संकुंचित वृत्ती के साथ रहने वाले लोग) बच्चे आये है पहले उन्हें वहा से निकालने की जरूरत है. तो उसके लिए यह ज्यादा जरुरी है की दसवी के बाद की पढाई की शुरुवात वे किसी ढंग के कॉलेज से करे जिसमे उन्हें काफी आनंदायी पढ़ाई और उसके साथ सिखने की ललक पैदा करनेवाली शिक्षासंस्था हो. उसके साथ यह भी बात जरुरी है की,  बच्चो को क्लास रूम लर्निंग के साथ-साथ कुछ ऐसे भी चीजे करने का मौका हो जहा पर वे अपने इंटरेस्टअपने बातो को रखने के लिए पूरा मौक़ा हो. तो उनके जीवन में उस पढ़ाई के दौरान कुछ भी हो जाए लेकिन वे अपने पढ़ाई को ना छोड़े. क्योंकि पढाई को आधा-अधुरा छोड़कर अगर वे फिर एक बार उसी जिदंगी में फिर से लौट रहे है तो उससे बचने के लिए वह संस्था उसे मदद करे जैसे की कोई हॉस्टल फैसिलिटी या आर्थिक रूप से आगे बढ़ने के लिए उसे कोई पार्ट टाइम नौकरी प्रदान करे ताकि वो अपने पढ़ाई को पूरी कर सके.

कैरियर के चुनाव में यह बाते भी जरुरी है की इन बच्चो के लिए उच्च शिक्षा बेहद जरुरी है क्योंकि छोटे-मोटे कोर्स करने से जीवन नहीं बनता शायद वे पैसे किसी एक कोर्स में मिल जाए लेकिन उसके साथ जीवन की शिक्षा वे अपने दोस्तटीचर और रोजमर्रा जीवन में सिखने मिलेगी. और एक बात भी बेहद जरुरी होगी की, जितना वे किसी विशेष कोर्स और उच्च शिक्षा को लेकर आगे बढ़ेगे उतना ही उनका ज्ञानकौशल्य बढेगा.  

वाचा संस्था का काम उन बच्चो के साथ है जिनमे से कुछ मध्यम वर्गीय है तो कुछ निम्नस्तर SES ग्रुप के है. उनके घरो में पढ़ाई के लिए पैसे की बात तो बेशक आती होगी क्योंकि उनके अभिभावकों के पास इतनी आमदनी नही है (शिक्षा को पूरा करने के लिए भी पैसे की जरुरत है) की वे उनके बच्चो के लिए पैसो का जुगाड़ कर सके (वैसे तो अब काफी सरकारी और गैर-सरकारी स्कालरशिप है जो बच्चो को पढ़ाई के लिए मदद करती है). और दूसरी लेबलिंग लड़की होने की नाते होती है की जहा पर उसके जीवन में पढ़ाई का ऐसा कोई महत्त्व नही होता. जिस वजह से लडकिया हमेशा से ही शिक्षा से अलिप्त होती है.

अगर लडको की बात की जाए तो, उन्हें पढने में ऐसी कोई समस्या नही आती क्योंकि वहा पर पूरी तरीके से स्वतंत्रता होती है. लेकिन जो लड़के लोअर SES है उन्हें आगे बढना बेहद मुश्किल है क्योंकि उनको घर की जिमेद्दारी थोपि जाती तो ऐसे लड़के ना चाहते हुए भी पढ़ नही सकते क्योंकि परिवार वालो के लिए बेटे ने अब घरेलु आर्थिक जरुरतो का काम हाथ में लेना होता है. तो ऐसे लड़के भी घर के जरुरतो को देखकर भी अपने कैरियर की शुरुवात करते है जहा पर उन्हें आमदनी अच्छी मिले.

Wednesday 28 October 2015

बस्ती में पानी की समस्या- बच्चो की जुबानी.....................


गिल्बर्ट हिल के बस्ती के कुछ लडकियों ने अपने मोहल्ले की कुछ समस्या लिखी है. उसमे उन्होंने पानी की समस्या सबसे ज्यादा से ज्यादा लोग परेशान है. जो हर कोई हर दिन झेल रहा है. उसी के उपर लडकियों ने उनके आँखों देखी अनुभवो को अपने लेखनी के जरिये बताने की कोशिश की है. 

अल्फिया और अन्य लडकिया कहती है की, हमारे बस्ती में, पानी की बहुत बड़ी समस्या है. सब लोग पानी को लेकर बहुत परेशान है. हम सब यह जानते है की पानी बारीश की वजह से नही आ रहा है. कही-कही पानी आता हि नही. तो वो लोग हंडा, कलश लेकर इधर-उधर जाते है. लेकिन अगर हमारी गली में पानी आता भी है तो कोई उसका सही इस्तेमाल नही करता. हर रोज पानी आने के बाद सभी लोग पानी आने के लिए मोटर (एक ऐसा साधन जिससे पानी बड़े तेजी से आता है) लगाते है. जिस वजह से हमारे घर में पानी नही आता. सभी अपनी मोटर  चालु कर लेते है. कोई भी एक दुसरे को पानी नही देता और अगर देता भी है तो झगडा करने के बाद. हर दिन, हर सुबह हमें एक नया झगड़ा, तमाशा देखने मिलता है. सभी लोग एक दुसरे को कुछ भी बोलते है. जिस की वजह बाकी लोगो को तकलीफ होती है.

इमतियाज कहती है की, अगर हम पानी सही इस्तेमाल करे और पानी को दुरुपयोग ना करे तो पानी भी बचेगा और सभी को पानी भी मिलेगा. अगर हम दस मिनट अपना पानी भर के बंद कर दे तो सभी के नल में पानी आएगा और सभी को पानी बराबर मिलेगा. सभी घरो में मोटर दोपहर के १२ बजे तक चालु रहती है. कोई भी मोटर बंद नही करता. सब अपनी मोटर चालु रखकर पानी को बरबाद करते है. पानी से गली धोते है. लेकिन कोई यह नही सोचता की अगर आज हमे पानी आ रहा तो हम उसका सही इस्तेमाल करे. अगर हम उसको बचायेगे तो कल भी तो हमें पानी आएगा. सभी यह कहते है की इस साल बारिश नही हुई तो इसलिए पानी नहीं आ रहा है. लेकिन अगर हम पानी का सही इस्तेमाल करे तो पानी भी आता है और किसी को तकलीफ भी नही होगी.

मुस्कान कहती है की, बारिश पुरे चार महीने आनी चाहिए थी लेकिन मुश्किल से एक महिना भी नही आ पायी. इसकी वजह से हमें पानी मिलने में बहुत कठिनाई हो रही है. लेकिन हम कुछ नही कर पा रहे है. पानी के लिए लोग तरस रहे है. गली-गली, मुहल्ले में पानी इधर-उधर से लेकर आना पड़ रहा है. मै चाहती हु की जो बच्चे-बूढ़े पानी से तड़प रहे है वो ना तडपे पर मै कुछ भी नही कर पा रही हु. लेकिन दुआ कर सकती हु की पानी अच्छे से हमारे घर में आये और कही से चमत्कार हो जाए की पानी आने लगे. बच्चे-बूढ़े ना तडपे. लेकिन काश ऐसा हो पाता. पानी कम आने की वजह से लोग अपने घरो में मोटर लगवा देते है. जिस की वजह से दुसरो को जरा भी पानी मिल नही रहा है. लेकिन आप सोच रहे होगे की दुसरे लोग भी अपने मोटर लगा सकते है लेकिन वह गरीब होते है. जिस की वजह से वह मोटर नही लगा सकते. ऐसे वक्त में उन लोगो को दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. जिस वजह से कमर में दर्द होता है. गिर गए तो चोट लग सकती है. तो औरते अपने बच्चो ख्याल कैसे रखेगी? जिस डर की वजह से वह नही जाती. मै दुवा करुगी की सब के घर में पानी आये.

(उनके इस लेखनी को पढने के बाद मुझे लगा की, बच्चे जो मन में सोचते है या बोलते है वैसे का वैसा हि लिखते है. उसे पढ़ते वक्त लगता है की कितनी टूटी-टूटी बात करते है. लेकिन सुनते वक्त ऐसा लगता नही. बच्चो की इन बातो को पढ़कर लगता है की बच्चो का निरिक्षण, सोच लोगो के प्रति या परिस्थिति के प्रती काफी बारीक़ है. यहा से हि तो उनमे उन भावनाओं की नीव शुरू हो जाती है. उसमे भी अब ज्यादा जरुरी है बच्चे अब खुद से बाते करना शूर कर दे.

बच्चो के सवालों के जब जवाब मिलते है तब पता चलता है की प्रॉब्लम का सलूशन की कितना छोटा है. और ना हि समस्या बड़ी है. उन्हे पढने के बाद लगता है की, समस्या नाम की कोई चीज नही है. उनके बातो से केवल समस्या का समाधान यही है की, एकदूसरे को मदद करना, बन्धुप्रेम दर्शाना, समझदारी से रहना. बस इन बातो को अगर रोजमर्रा जीवन में इस्तेमाल करेंगे तो इंसानों को जीवन जीना कितना आसान होगा. जो भी बहिर्मुर्ख समस्या है वो समस्या ना लगते हुए उसका सीधा हल केवल इंसानों के एकदूसरे के समझना है. और उसके तरफ अपने जीवन को ले जाना है ताकि जीवन कितना सुकर हो जाए. उनके विचारों के लेखनी में मुझे किसी भी तरह के पूर्व धारणाये नजर नहीं आती वे केवल जो दिखता है उसके उपर वो समाधान खोजने की कोशिश करते है. उनके लेखनी में मुझे काफी इंसानो के साथ का कनेक्शन दिखाई देता है. बाकी उनके अंदर हि अंदर किसी मूल्य की नीव भरने की कोशिश हो रही है.)


वाचा के स्टाल पर कैरियर और जेंडर की बाते बच्चो के साथ.............................

वाचा संस्था में आने के बाद से मैंने उनके कई सारे कार्यक्रम में भाग लिए. कुछ प्रोग्राम लडकियों के सवालो से जुड़े थे तो कुछ कैरियर से जुड़े थे. काफी अच्छा भी लग रहा था क्योंकि बच्चो के साथ अब मेरा संवाद फिर से शुरू हुआ है. मैंने आखरी संवाद तो टीस के फील्ड वर्क के दौरान सरकारी स्कूल में काम करते वक्त किया था और अब वाचा में आने के बाद.

उनमे से कुछ कार्यकृम के अनुभव या लिख रही हु जो काफी इंटरेस्टिंग थे. तो कुछ वही दुखभरी, परेशान कर देनेवाली. लेकिन अनुभव तो अनुभव होते है. उसके अपने रंग-ढंग होते है. वो कभी ख़ुशी और दुखी देनेवाली होते है. तो बात करते है वाचा के कार्यक्रम के कुछ अनुभव के बारे में.

खिले और हतोड़ी का खेल

जेंडर और हेल्थ मेले के नाम के एक स्टाल था जहा पर हतोड़ी और खिले रखे हुए थे. जिसमे लडकियों को हतोड़े का इस्तेमाल करते हुए एक लकड़े पर खिले ठोकने होते है. इसमें दो स्टूडेंट के बिच हमने स्पर्धा भी रखी थी जिसमे कोई बक्षिस न था पर लडकियों को यह सन्देश देना था की वे इस तरह के काम भी अपने हाथो से कर सकती है. यह काम केवल अब्बू, भाई, फूफा का नही बल्कि औरते, लडकिया भी यह काम खुद से कर सकती है. लडकिया इस स्टाल पर बहुत आनंद ले रही थी. कोशिश यह है की उनके विचारों में यह भी विचारों का प्रवेश हो.

कुछ लडकियों को मैंने सवाल किये की उनके घर में, हतोड़ा, खिले है तो उन्होंने कहा की है. उसके आगे पूछा की, कौन इस्तेमाल करता है यह चीजे तो उन्होंने जवाब दिया की, “अब्बु”. तो मैंने कहा की क्या आप भी इस्तेमाल करते हो तो उन्होंने कहा की नही. उसके आगे कहा की आज इस काम की शुरुवात यहा से करे और घर जाने के बाद जब कभी जरूरत पड़े तो खुद को इस काम को करना है.

कैरियर मेला – नववी/दसवी के बच्चो के लिए

दाउद बाग़ नाम के स्कूल (नववी और दसवी के बच्चो के साथ) कैरियर मेला देखने लायक था. बच्चो के साथ काफी मजा और उनके सवाल भी बेजवाब थे. उनके मन में सवालो की बोछार हो रही थी. वे हर स्टाल पर पूछ रहे थे. अधिकतर लडकियों को टीचर बनना था. वे जानना चाह रहे थे की उन्हें टीचर का कोर्स किस समय शुरू करना है? स्टाल पर ज्यादा करकर १० वी के बाद के डिप्लोमा/शोर्ट टर्म कोर्स थे. जो तुरंत १० वी के बाद करनी होती है. जहा पर वाचा की उनके कैरियर की नीव डालने की कोशिश थी. अच्छा लग रहा था जब मुझे बच्चे सवाल कर रहे थे. उनके कई सारे सवालों के जवाब देना उस वक्त मुश्किल था तो कुछ एक के सवालो के जवाब देना काफी आसान. कुछ एक सवाल जवाब न देनेवाले सवाल इस तरह के थे जैसे की, क्रिकेट सिखने के लिए क्या करना चाहिए? कुकिंग का कोर्स करना है तो क्या किया जाये? बाकी सवालों के जवाब देने आसान थे जैसे  की,  टीचर बनने के लिए क्या किया जाए? ड्राइंग में आगे कैसे बढे? डिप्लोमा क्या होता है?  टीचर बनने के लिए परसेंटेज कितने चाहिए होते है?
आर्ट के बारे में बताइये (बच्चो को बताना पड़ा की उन्हें वाकई में क्या जानना है इस स्ट्रीम के बारे में). इस तरह के सवाल थे. कुछ बच्चो के चेहरे को देखते हुए लग रहा था की वे जानते थे की उन्हें अपने जीवन में क्या करना है तो वे उसी स्टाल पर जा रहे थे. तो कुछ बच्चो के लिए कैरियर के सवालों के जवाब न पता होने जैसे था इसलिए वे हर स्टाल पर जा रहे थे.
यह लीगल ड्राइंग होती क्या है?
एक बच्चे ने एक सवाल पूछा था  मुझे की लीगल ड्राइंग क्या होती है?” तो मैंने उसे सवाल को विस्तार सेबताने के लिए कहा. तो वो बता रहा था की, “कुछ लोग एक दिल का चित्र बनाते है. जो अच्छा नही होता”. तो मैंने कहा की जो तुम सोचते हो या देखते हो अपने आखो से वो सबकुछ आप अपने चित्र में लाते हो. लेकिन जब तक आप किसी सामने वाले व्यक्ति और आपको परेशानी या कोई उलझन नही होती तब तक चित्र इल्लीगल या बुरा है ऐसे नही कह सकते है. वही लड़का ड्राइंग के बारे में काफी अछे तरीके से समझा रहा था की, चित्र जीवित रूप से दर्शाना चाहिए और वो चित्र बोलने वाली होनी चाहिए.
कोशिश यह थी की बच्चे विशेष कोर्स (specialization), उच्च शिक्षा शिक्षा का महत्व समझे. क्योंकि जिदंगी को वे केवल किसी आभास में ना जिए बल्कि रियलिटी ज्यादा जरुरी है. 
नववी कक्षा के एक लड़की के साथ मैंने इंटरव्यू लिया था. वह कह रही थी की वो टीचर बनना चाहती है क्योंकि उसने एक बार स्कूल में किसी टीचर को कुछ गलतियों को समझाते हुए देखा है. तो उस वक्त से उसे लगने लगा की वो भी टीचर बनकर बच्चो को एक सही राह दिखाना चाहती है. वो चाहती है की वो भी बच्चो को गलत करने से रोके, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करे. उसके आगे वो कह रही थी की वो गाव में रहने वाली है तो कुछ एक टीचर से जुड़े हुए कोर्स को करके, गाव में बच्चो को स्कूल में पढ़ाएगी. लेकिन वो काफी शिद्दत से टीचर बनने का सपना पूरा करना चाहती है.
कई सारी  लडकियों की रुची टीचर बनने के लिए थी. और उनमे से कुछ एक टीचर बनना चाहती थी. यह सारे कॉमर्स, आर्ट्स, और साइंस के स्टाल ऐसे लगे जैसे कोर्स बेचने वाले में से थे जैसे की सब्जियों, अन्य घरेलु चीजे की दुकाने होती है वैसे ही यह स्टाल भी एक दूकान का रूप धारण कर लिया था.

बाकी यह मेले मेरे लिए भी उतने हि यादगार रहेगे. क्योंकि मेरा डायरेक्ट सबंध बच्चो के साथ आ रहा था. मुझे भी बच्चो के साथ बातचीत करते हुए मजा आ रहा था. 

मैडिटेशन के साथ फिर एक बार मुलाक़ात............................

मेरे जीवन में मैडिटेशन का मौक़ा तीन साल बाद आया. आखरी मैडिटेशन हुआ था. उसके बाद अब Awaken Circle मैडिटेशन करने का मौका मिला. कई बार मन में चल रहा था की क्यों नही कर पा रही हु. इस तरह के ग्रुप सिटींग के लिए सोच रही थी लेकिन आखिर में मुझे मिल ही गया. कल लगा जैसे की अपने जीवन का श्रीगणेशा (शुरुआत) करने मिला. उसके दुसरे दिन अपने नए नौकरी (वाचा संस्था) की शुरुआत. सबकुछ मस्त भी लग रहा है. कल रात को आते समय ट्रेन में मुझे एक औरत मिली. उसके पास से मैंने कान की बुट्टीया खरीदी. जब निकलने का समय आ रहा था, मुझे उन्होने मेरे काम के बारे में पूछा. मैंने कहा की मै कल से एक नए काम की शुरुवात करने वाली हु. उन्होंने मुझे प्यार भरी दुवा दी और कहा की मेरे इस नए जॉब के लिए मै जरुर सफल हो जाउंगी. क्योंकि उसके पहले मुझे इस नए जॉब के लिए ऐसी कोई ख़ुशी नही मिल रही थी. लेकिन उस औरत के शब्दों के बाद लगा की कुछ तो मै जरुर इस काम में करने वाली हु. इसलिए इस नए जॉब का स्वागत करना है. ना की उससे मुह फेर देना है. दूसरी बात यह भी मुझे लग रही थी की, जो भी अब मेरे जीवन में हो रहा है याने की नौकरी लगना, मैडिटेशन के लिए ग्रुप मिलना, पाच दिन का पेड़ वोलंटरी काम खुला आसमान इस संस्था में, मम्मी के साथ बातचीत. इस सभी का सबंध मेरे जीवन से जरुर जुडा है क्योंकि यह सारे जीवन के अलग-अलग अनुभव मुझे अपने जीवन एक अंतिम उद्देश को साकार करने वाला है. जिसका अब मुझे पता है लेकिन अब उसे बताने के लिए ऐसे कोई शब्द नही है. लेकिन जिस दिन वो मुझे समझ आये तो उसके बाद उस बात को लिखने के लिया आ जाएगा

कल के मैडिटेशन में कुछ एक चीजे वाकई में नइ थी की उसमे मुझे कई सारी बारीकी चीजो का अहसास हो रहा था. मै उन हर बारीक बातो को मैने अपने जीवन से जोड़ा था. जिसकी मुझे बहुत ही जरूरत महसूस होने लगी थी. ग्रुप में एक व्यक्ति अपने एक सोच को बता रहे थे की, अगर हम अपने जीवन में नंगे हो जाए याने की जैसे है वैसे दिखाये तो उससे होगा ऐसा की, एक नैसर्गिक जीवन जीने मिल रहा है. कोई भी चुपा-चुपी वाला खेल ना होगा.


इस ग्रुप में आने के बाद उस कमरे की बाहर वाली जिन्दगी मानो है ही नही या उसका मेरे जीवन में ऐसे कोई महत्त्व ही नही है ऐसे लग रहा था. दुनिया के तामझाम से मुझे कोई मतलब ना था. जिन्दगी बहुत हि अच्छी और नजदीक लगने लगी थी. 


30 अक्टूबर 2015

Tuesday 27 October 2015

इंसान की बेबसी सब्जी मंडी में.......................

पिछले हफ्ते की कहानी है यह. शाम को ऑफिस से छुटने के बाद दादर स्टेशन से बाहर निकली सब्जी लेने के लिए. उस वक्त देखा की सारे सब्जी वाले भाग रहे थे अपने सब्जियों को गोनी में बांधते हुए. क्योंकि BMC की गाडी जो आ चुकी थी, उनके सब्जियों को उठाने के लिए क्योंकि वे बिना लाइसेंस से रास्ते पर सब्जी जो बेच रहे थे. ऐसे वक्त में इन बेचनेवाले और खरीदनेवाले का भी नुक्सान होता है. क्योंकि दादर की सब्जी मंडी एक ऐसी जगह है जहा पर सस्ते में सब्जी मिलती है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदने आते है. सुबह से लेकर शाम तक वो सब्जी मंडी जागती रहती है. लेकिन जब यह bmc के अफसर अपने बड़ी गाडी कहू या कोई ट्रक लेकर आते है तब इन सब्जी वालों का समेटने का टाइम होता है. ऐसे वक़्त में उन्हें केवल अपने सब्जियों को छुपाने की जगह खोजते हुए भाग निकलते है. लेकिन जब ज्यादा सामान समेट ना पाने की वजह से भी वो गाडी आ पहुचती है और सब्जियों वालो की सब्जी छिनकर गड्डी में डाल देते है. ऐसे वक्त में सब्जी वाले हाथ जोड़कर अपनी सब्जी फिर से दे दो ऐसे विनंती उन अफसरो को करते है. लेकिन अनधिकृत सब्जी बेचने की लेबलिंग लगने के बाद कहा उन्हें अपना माल वापस मिलने वाला है. ऐसे वक्त में तो उनका केवल नुकसान हि होता है. और शाम को वे उनके घर लौटते हुए दिन की आधी कमाई ले जाते है, निराश होते हुए, आज का दिन अच्छा नही गया यह कहते हुए.

पर आते है एक ऐसी घटना पर जहा पर उस सब्जी बेचनेवाली औरत के बारे में. जब वो bmc का अफसर उसकी सब्जी छिनने आया तो पहले उसने उस अफसर को कितनी गालिया, शाप दिए की पूछो मत. उसे नहीं तो बल्कि उसके परिवार को भी शाप देने से कतराई नही वो औरत. वो अफसर तो उस वक्त मुझे ज्यादा दिन दिखाई दे रहा था. क्योंकि कहते है की गरीबो के शाप, दिए गए दुखो की हाय लगती है जिससे वो भी तो अनजान नही है. उसके कुछ देर बाद उस औरत ने अपने पास के केरोसिन के गैलन को अपने माथे के उपर डाल दिया और कहने लगी की, “मै मर जाउंगी:. वो माचिस ढूंढने लगी थी. लेकिन उसे नही मिली. ऐसे वक्त में कई सारी भीड़ जमा हो गई. उस अफसर के कुछ साथिदारो ने महिला पुलिस को बुला लिया. फिर उस औरत को पुलिस स्टेशन ले गए. उसके बाद क्या उस बात से मै अनजान थी. न जाने उसके बाद क्या हुआ.

उसके कुछ देर बाद जब घर लौट रही थी तब मुझे एक अपने स्कूल के वक्त का मुझे एक किताब की कहानी याद आई उसका नाम है, “चिखल” याने की जब बारिश की मिटटी एक हि जगह जम जाती है पानी की भीगने की वजह से जिसे हिंदी में कीचड़ कहते है. उस कहानी में एक खेती मजदुर अपने खेत के टमाटर बेचने मंडी चला जाता है.  काफी उत्साह के साथ वो बेचने लगता है. लेकिन कई सारे ग्राहक देखकर चले जाते है. लेकिन कोई खरीदता नही. वो अपने टमाटर के दाम कम-कम करते चला जाता है. लेकिन कोई भी खरीदता नही. शाम ढलने लगती है. लेकिन खरीदने वाला कोई भी नही.  उसका उत्साह पुरे से पुरे मिट जाता है. और आखिर में वो गुस्से से उस टमाटर के उपर नाचने लगता है. जिससे टमाटर का कीचड़ बन जाता है.


इतना बेबस कभी-कभी इंसान हो जाता है की उसे ऐसे वक्त में क्या किया जाए यह समझ नही आता. उसके पास कोई भी समाधान नही होता. ऐसे वक्त में वो केवल और केवल अपने उस दुःख, दर्द को निकालने के लिए इस तरह की हरकते करता है जो बाकी लोगो के लिए असामान्य, बुरी, माथेफिरू है. 

Monday 24 August 2015

बच्चे और सेक्स..............................

स्कूल में काम करते वक़्त और अपने हर दिन के जीवन के अनभुव के अनुसार बच्चो से काफी बाते होती है. एक बात लगी बच्चो के साथ कोई भी sexuality के बारे में समझना की जरूरत नहीं. वो इन बातो को समझते है. गुप्तांग क्या होते है?, किसलिए होते है वो जानते है. उसके लिए उन्हें कोई sex education का पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं कुछ एक बाते बताने की जरूरत है. इसके पीछे मीडिया का सबसे बड़ा हाथ है. उसमे भी टेलीविज़न से बच्चे बहुत कुछ सीखते है. बच्चे बात करते है क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे प्रोग्राम के बारे में. वे आजके होनेवाले हिंसा के बारे बात करते है. वे कुछ एक सीरियल की बाते करते है उदाहरण की तौर पर वे बताते है. उन्हें अगर पूछा जाए sexual abuse या रेप या हाफ मर्डर  क्या होता है, वे अच्छी तरीके से बता पायेंगे. उसमे उन्हें गालियों के शब्द या लोकल भाषा के शब्द काफी मदद करते है इन संज्ञाओ को समझने के लिए. क्योंकि वे इन गालियों का अर्थ जानते है. यह गालियाँ उनके रोजमर्रा जीवन में सुनते है. सारे बच्चे नहीं. पर कुछ बच्चे जानते है. 

उन्हें विश्वास देने की जरूरत है की वो जब भी बात कर रहे है वो कोई बुरा नहीं और ना की अच्छा. बस उन्हें अपने मन में चल रही हुई या उनके आसपास घटी हुई घटना के बारे में बात कर लेनी चाहिए. उन्हें सुनना चाहिए. ताकि वो समझ सके की क्या चल रहा है उनके जीवन में और आसपास के माहोल में. हमारी एक दोस्त कह रही थी की, उनके साथ बात करने के लिए कोई नहीं या फिर उन्हें कोई पूछता नहीं. इसलिए वो बता नहीं पाते. इसलिए उनसे बात करना शुरू कर देना चाहिए. तो देखो बच्चे बात करना शुरू कर देते है.


यह बहुत जरुरी है की बच्चो के मन में ऐसे भाव ना पैदा हो जिससे वे बताने के लिए उनके मन में शंका, सवाल, या डर पैदा हो. उन्हें उनके जीवन की हर बात बताने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. बात करने से वो चीजो को समझ पाते है, चीजो से सहज हो पाते है. 

Monday 15 June 2015

जो तेरा है वो मेरा है.........................

हम सारे एक ही चीज के उपर काम कर रहे है. याने की लोगो के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कोशिश कर रहे है. तो वो भावनिक तौर पर काम करना है या शारीरिक, या कोई अन्य सुविधा जो इन्सान को जीने के लिए जरुरी है. ऐसे वक़्त में अगर मै इनमें से किसी डोमेन के उपर काम कर रही हु, इसका मतलब यह नही की, मै केवल इसी डोमेन के उपर काम करुँगी या मै बाकी डोमेन के उपर मेरा ध्यान नही रहेगा. क्योंकि जीवन में जैसे हम कहते है की सारे चीजो के बारे में अनुभव लेना है. तो क्यों ना अपने प्रोफेशनल लाइफ में भी अनुभवो का रास्ता खुला रखना है. जिससे होगा की, अपने खुद के विजन को में और भी अच्छे तरीके से समझ पाउंगी.

तो मुझे लगता है की, ऐसे वक्त में हमें यह देखना है की हमारा विजन. अब जो काम यहा पर मिल रहा है, तो वो rsw वाला हो या काउन्सलिंग साइकोलोजिस्ट हो. काम तो करना है क्योंकि अपना विजन तो एक है ना! बात रही अपने पसंदीदार काम के लिए, तो उसके लिए किसी की ना नही है. मुझे केवल आगे बढना है. उस विजन को पूरा करने के लिए. तो इस वक्त में अपने आप को पीछे नही रखना बल्कि जो भी काम मिल रहा है उसमे आगे रहना है. और उसी को बेहतरीन की और चलना है.

इस पुरे प्रक्रिया में अपने आप को पूरी तरीके से अपनाना और भी बाकी चीजो को भी. क्योंकि अगर केवल अपना ही गाना बजेगा तो काम करना या अपने विजिन तक पहुचना बहुत मुश्किल होगा. इसलिए अपने विचारो, भावनाओं में थोड़ी अस्थिरता देनी है.

तो इसलिए लगता है, की हम सारे लोग एक ही पेज काम कर रहे है. उसमे कोई भी काम ऐसा नही की यह मुझे नही करना, या यह मेरा काम नही है. या इस काम में मुझे ख़ुशी नही मिलेगी. तो यही कहने को अपने परिवर्तन को कहने के लिए मन करना है की, “जो तो तेरा है वो मेरा है”.


Thursday 11 June 2015

मेरे जीवन में अनुभवो का दस्तख..........................

जिंदगी की कई सारे अनुभवो से मै गुजर रही हु. वाकई में जीवन एक मुसाफिर की तरह लगता है. न जाने कितने अनजान चेहरे मेरे सामने दस्तख देते है. कभी-कभी लगता है की, वो चेहरा, वो बाते बड़ी ही जान-पहचानी सी लगती है. लगा की पूछ लू. लेकिन जानती हु, की उस व्यक्ति से मै कभी भी पहले नही मिली हु.

वक़्त का भरपूर इस्तेमाल करती हु. लोगो से बातचीत करते हुए, कभी वो अपने जीवन के बारे में बताते है. तो कभी वो अपने काम के बारे में बातचीत करते है. अच्छा लगता है उन्हें सुनना है. और सुनकर उनके जीवन के रहस्य को जानना की वे अपने जीवन को कैसे बिताते है. और यह भी जब मौक़ा मिले तब होता है. बाकी मेरे colleague कोई सवाल नही करता की क्या बाते करती हु या कौनसी बाते चल रही है. मुझे अच्छा लग रहा है परिवर्तन में. एक एक नयी-नयी बातो की पहचान भी चेहरों के साथ हो रही है.

जिस जगह प्रभात रोड में रहती हु, जैसे की टाटा कॉलोनी याने पारसी कॉलोनी जैसे लगती है. बहुत शांत है, लोग भी आस पड़ोस नही टहलते. सूना है की, बुजुर्ग लोग रहते है, क्योंकि उनके बच्चे अन्य देशो में रहते है. तो वही बुजुर्ग महिला, पुरुष walk, जॉगिंग के लिए सुबह-सुबह और शामको निकलते है. अच्छा लगता है उन्हें देखते हुए की उन्हें इस उम्र में भी अपने सेहत का ख्याल है. कभी ना सोचा था की इस तरह के जगह में मै रहूंगी. हां यह तो सोचा था की निसर्ग के सानिध्य में जगह मिल जाए तो क्या बात हो जाए. तो वाकइ में ऐसी ही जगह है, काफी पेड़ है रास्ते पर. और आम के पेड़ तो उससे भी ज्यादा है. हर दिन इस आम के सीजन में आम रास्ते टूटे हुए गिरे होते है. उन्हें  देखकर अच्छा नही लगता क्योंकि ऐसे लगता है की काश वो खाने के लिए मिल जाए. फील्ड से आने के बाद जब में अपने इस प्रभात रोड के गली में घुस जाती हु तो लगता है की, जिदंगी अब दोबारा मिल गयी. थकावट न जाने कही और गुम सी हो जाती है. लेकिन रूम में जाने के बाद तो नींद तो आ ही जाती है.

इसलिए पढना नही हो पा रहा है. बहुत ही थकान होती है. लेकिन लगता है की उससे भी निजात पा लुंगी. लेकिन कैसे नही जानती लेकिन अब काम करना है तो जिम्मेदारी वाले भाव पैदा हो जाते है. तो पढ़ना है तो पढ़ना है. आते ही मैंने बहुत कुछ पढ़ना वैसे शुरू किया है जैसे की, psychiatry narrative, फिर कुछ आर्टिकल्स अपने काम के सिलसिले में, फिर copsi मैन्युअल जिसके आधार पर ही अपना काम पूरा चल रहा है, उसके साथ अल्बर्ट एलिस के जीवनी को पढ़ा. उसके जीवन में केवल और केवल अनुभवो से भरा हुआ है. लगता है की अपना जीवन भी वैसा हो. या फिर कुछ एक हिस्सा अपने जीवन में जरुर हो ताकि जीवन को सुखी कर पाऊ.  

Tuesday 26 May 2015

सपनो को भी आझादी पसंद है...........................


लेखक अश्विन बी शाह युवको को कहते है की, “सपना देखना यह उनका हक है”. उसमे किसी भी तरह का डर, चिंता नही है. क्योंकि किशोरावस्था में जो मन और शरीर में बदलाव आते है और उसमे जो भावनिक जरूरत महसुस होती है उसे पूरा करना उन दिनों में नही होता बहुत सारे अज्ञान, अपनी भावनाओ को छुपाने, किसी अपने भावनाओं को साझा न करने की वजह से. यह भावनाए सपनो के रूप में बाहर दिखाई देती है. उसमे कुछ भी बुराई या गलत नही है. उसमे वीर्यपतन तो होना ही है. प्रत्यक्ष रूप में सेक्स करो तो वीर्यपतन होता ही है तो सपनो में भी की जानेवाली क्रिया तो शरीर में दिखने वाली तो है ही?

जीवन के कोई भी सुप्त इच्छाए, कल्पनाये जब पूरी नही हो पाती तब वे सपनो में कही ना कही साकार होते हुए दिखाई देती है. उसके साथ सपनो में अपने मन के बातो को साकार होते हुए देखने का एक अलग ही आनंद है. उसमे केवल हम खुद होते है, उस आनंद को महसूस करते. वे सपने कब पुरे होगे यह पता नही होता लेकिन उसे उन दिनों में पूरा होते हुए देखते हुए एक आयडिया भी तो मिल जाती है की, अपने जीवन को आगे कैसे-किस तरीके से ले जाना चाहिए. आगे वे कहते है की, सपना देखना भी तो विनामूल्य होता है. तो उसे जितना चाहे उतना देख लो. वो और भी कह रहे थे की, अपने उन लैंगिक इच्छाओ को पूरा करना हो तो रात का समय अपने सुंदर नींद में देना ही उचित है.

सिग्मुड फ्रायड का कहना है की सपना देखना याने की आनेवाले जीवन के लिए संकेत है. यह सपने वो सपने होते है जिन्हें दबाकर किसी मन के कोने में रखा है जो सपनो में पुरे होने की कोशिश होती है.

वैसे भी नींद में चलने वाली सपनो का शो भी तो खुद को देखने जैसे होता है. वो इतना जीवित रूप में होता है की कई लोग सपने में बडबडाते है. उन सपनो का पूरी तरीके से आनंद उठाते है. यह सपने ऐसे होते है की जिन्हें जो पुरे होगे या नहीं वह नही पता था. लेकिन उसका आस्वाद लेने का मजा ही कुछ और होता है. इसलिए सपने बेभान देखो. उसे आनंद से जिओ. क्योंकि लैंगिक इच्छाए तो आनंद देणे वाली होती है. लेकिन कई युवक उससे परेशान होते है. क्योंकि उनका काम में मन नही लगता या फिर वे काम नही कर पाते तो ऐसे वक्त में उन्हें यही कहना है की, उसका आनंद उठाओ. जितना उससे भागोगे उतनी ही वे आपके पीछे आएगी. तो उसका स्वागत अपने जीवन में करो.  


अपने एक टीचर का कहना है की, जब आपको लगे की कुछ ज्यादा ही ख्यालो में डूब रहे है तो, अपने दिमाग के रेगुलेटर को कार्यन्वित करो याने की आप अपने सोच पर सोच सकते है. की जो भी मन में आ रहा है उसके बारे में सोचे, उन्हें रोकना यह केवल आपके हाथ में है. तो जब चाहे आप स्विच को on या off कर सकते है. तो है ना अपने दिमाग का कामाल!

Sunday 24 May 2015

रिश्तो की चहल-पहल इंसानियत के धर्म में...................

जिस तरह से, इंसान धर्मो के नाम में विभागों में बटा हुआ है वैसे ही, वो रिश्तो से भी बटा है. वही रिश्ता जो उसके लिए घातक है. वही रिश्ता जो स्त्री-पुरुष इस नैसर्गिक धर्म से अलग कर देता है. पुरुष और स्त्री का काम धर्मो से बाट दिए गए. औरतो ने केवल घर के काम, पुरुषो ने केवल बाहर के काम करने चाहिए. औरतो ने बड़ो के सामने घुंघट लेने चाहिए, तो पुरुषो ने पैसे कमाकर घरवालों का पोषण करना चाहिए. लेकिन अब यह परिस्थिती बदलने लगी है. क्योंकि सारे ही लोग जान गए है की जो काम पुरुष कर सकते वे महिलाए भी कर सकती है.

बाकी रिश्तो की बात कहू तो वो इंसानियत को मारने वाला दूसरा घातक पहलू है. वो इसलिए रिश्तो में इंसान के विचार काफि स्तिमित हो जाते है. वो केवल अपने इर्द-गिर्द सोचता है. वो यह नहीं सोचता की उसके पास जो भावनाए, विचार है उसमे बहुत सारी ताकत है. वो उसके बलबूते पर अपने और दुसरो के जीवन को सुखी कर सकता है.

अगर रिश्ते इंसानों आ गए तो उसकी सीमाए भी तो तय हो जाती है. इसलिए इंसान उस ही हद तक अपने आप को (विचार,भावनओं) को रखता है. उसके आगे वो सोच ही नही सकता. जैसे की घर के छोटे उम्र सदस्य, घर के कुछ महत्त्वपूर्ण निर्णय में सहभागी नही हो सकते. कोई भी निर्णय लेना हो तो केवल बड़े लेते है. इसलिए घर के बाकी लोगो को कोई भी हक़ नही होता की वे किसी निर्णय में शामिल हो पाए.


रिश्तो का टैग जीवन एकदूसरे के साथ कई सारे पीडाए पैदा कर देता है. जैसे की, बच्चे अभिभावक का रिश्ता देखो उसमे यह होता है की, अभिभावक सबसे असुरक्षित होते है. अपने बच्चो के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सदा के लिए कोशिश करता है. अगर खुद के पास शक्ति नहीं तब पर भी वो करता ही रहेगा. अगर कुछ अपेक्षा बच्चे की ओर से पूरी ना हो तो उन अभिभावकों को लगता है की, हमने जो अपने बच्चो को किया वो सबकुछ पानी में फेर दिया. और जीवन भर अपने आप को कौसते रहते है. और कई सारे अवधारनाए बनाकर दुखी रहते है. ऐसे वक्त में गलती न माँ-बाप की है ना बच्चे. उनमे केवल असुरक्षितता, डर दिखाई देता है.

रिश्ते कम्युनिकेशन को रोक देता है. क्योंकि उसमें इंसान केवल वैसे ही अपने आप को रहने, दर्शाने की कोशिश करता है. जैसे की, ससुर और बहु का रिश्ता देखा जाए तो वो एकदुसरे के साथ बातचीत क्या एकदूसरे के इर्द-गिर्द भी नही भटकते. एकदुसरे के साथ बात करना याने कुछ तो गलत है ऐसे लोग मानते है. लेकिन अपने जीवन के अनुभवो में मैंने यह दो रिश्ते (कहा जाना चाहिए दो इंसान) देखे है, की वे लोग बहुत बाते करते है. अपने विचारो, जरूरतों को एक घर के सदस्य की साझा करते है. इसलिए ऐसा घर मुझे बड़ा ही आनंद दायी लगा है.

कई बार किसी रिश्ते (पती-पत्नी, बच्चे तथा अभिभावक) को छोड़ने के बाद तो अटैचमेंट तो है ही. लेकिन उनसे दूर जाना बेहद जरुरी है. लेकिन कहते है की लत लग गयी तो वो छोड़ना मुश्किल है लेकिन उन्हें धीरे-धीरे छोड़ा जा ही सकता है. फिर एक बात दिमाग में आती है, किसी रिश्ते में फसने से अच्छा है की इंसानों के साथ फसो ताकि प्यार तो एक ही वक्त में कईयो से हो जाएगा और फिर देखो जीवन को कितना सुंदर हो जाएगा

वैसे देखा जाए तो अगर हर रिश्ते की परिभाषा बहुत सुंदर है. हर रिश्ते का एक रूप, सौंदर्य, रंग, गंध है. उसे केवल उन पूर्व-कल्पनाओ, बने-बनाये हुए विचारो में ना बांधकर उसे रिश्ते को बेहतरीन की ओर ले जाना चाहिए.