Thursday 19 May 2016

कल एक शादी में गई थी. गर्मी एक तरफा और शादी का माहोल अलग जगह अपनी जगह बना रहा था. एक विधी हो जाने के बाद पता चला कि, लडके कि बहन शादी में ना पहुच सकी. इसलिये उसकी राह देखते हुए आनेवाली गतीविधी को रोक दि गयी. अच्छा हुआ किसी ने ऐसे नही बोला कि अपशकून हुआ है. वरना पता चलता ऐसी बाते होती तो कुछ अलग हि झमेला होता. दुल्हे कि शक्ल शादी में देखने जैसे थी. काफी चिंतीत लग रहा था. पुरे शादी में उसका चेहरा काफी सैरभैर था. दुल्हन को देखो तो वो बातो-बातो पर हसी ले रही थी. उसके चेहरे पर शर्म नाम कि चीज नही होती (शर्म होनी चाहिये ऐसे समाज कहता है). लेकीन अच्छा लगा उसे इतना खुश देखकर.
वैसे तो शादी साडे-पाच कि थी. लेकीन लगी सात बजे! और उसमे भी विधी रुकने कि वजह से और आधे घंटे देरी से चल रही थी. लेकीन कोई नही शादी तो हो हि गई. लोग खाना खाने के लिए और दुल्हा-दुल्हन रीसप्शन कि तयारी के लिये चले गये. जैसे हि शादी खत्म हुई. सारे लोग खाने के पीछे लग गये. खाना खाणे के लिये एक लंबी-चोडी line लगी. ऐसे लगा मानो सभी को एक हि वक़्त में भूख लगी हो. शादी का हाँल तो काफी सुंदरता से सजा हुआ था. जहा पर खाने कि जगह थी उसकी भी व्यवस्था ढंग से कि थी.  

अब शादी और खाना दोनो हो गया था. लोगो से लेना और देने के दोनो प्रोसेस पुरे हो गये थे. अब बस सारे लोगो का जाने का समय आ चुका था और लडकी को भी उसके पती के घर! जाते वक़्त तो अक्सर गंभीर माहोल बन जाता है. ऐसे लगता है कि, जैसे कि दुल्हन हमेशा के लिये जा रहि हो. कभी ना लौटे अपने माता-पिता के घर. उनके आसुओ में वो खुश है या दुख है यह समझना उस वक़्त मुश्कील होता है. शादी होने तक तो सारे हि बहुत हि खुश होते है. लेकीन जब लडकी के घर ना जानेवाली बात आती है तो आंखो में आसू आने तक तो रहता नही है. लेकीन इस गंभीर माहोल को देखते हुये लगता है कि, जाते वक़्त रोना हि है ऐसे लगता है. आज तक मैने किसी भी शादी में नही देखा कि, लडकी ख़ुशी-ख़ुशी ससुराल लौटी हो. लेकीन जो चीज अब बनी हो तो उसे बदलना भी मुश्कील है. जब शायद हर लडकी सोचना शुरू कर दे कि उसे वाकई में लडके के घर जाकर रहना है कि अपने खुद के घर(यहा पर खुद का घर वो अपने माता-पिता का भी हो सकता है या उसने खुद से खरीदा हुआ). अगर वो लडके के घर रहने जा भी रही हो तो वो क्यो जा रही है यह वो खुद से सोचना शुरू कर दे. दुनिया क्या बोल रही है यह तो तय है लेकीन एक इन्सान होने के नाते उसके लिये वो जगह कितना जरुरी है. वो यह सोचना शुरू कर दे. 

Wednesday 4 May 2016

लीडरशिप कहे सबका मंगल हो!


लीडरशिप के उपर रोहित धनकर जी ने काफी सुंदर तरीके से हम पुरे टीम को एक सोच दि. काफी गहरी सोच के साथ लीडरशिप के उपर वे बात कर रहे थे. उनकी समझ लीडरशिप को लेते हुये काबील-ए-तारीफ थी.

लीडरशिप में वो मेटाकॉग्निशन कि बात कर रहे थे कि लीडर वो होता है जो अपने सोच पर सोचता है. तो इस बात को सुनकर काफी अच्छा भी लगा क्योंकी इस बारे में अपने टीस के टीचर के साथ बातचीत कि थी. जो काफी लीडरशिप से सबंधित है. क्योंकी जो सोचता है अपने सोच के उपर वो तो कही  ना कही excellence कि ओर पहुचने कि बात है.

दुसरी बात रोहित जी ने कि थी कि, लीडरशिप में दो बाते बेहद जरुरी है. एक तो लीडर स्वयंचेतीत होता. इसलिये मेटाकॉग्निशन का बहुत बडा काम है लीडर के लिये क्योंकी जब किसी भी उतार-चढाव में अपने को वो प्रेरित कर सके, अपने सोच और विचार के उपर सोचे.

दुसरी बात यह था कि, एकदुसरे के साथ कामं करना है. क्योंकी लीडर को अकेले नही बल्की अपने टीम के साथ करे. लीडर के मुल्य काफी महत्त्वपूर्ण है. क्योंकी वही तो लोगो तक पहुच सकते है. और वो उसके टीम से जाना जरुरी है. उसमे एक मुल्य रोहित जी ने बताई कि, लोगो के जीवन में अच्छा करने  कि भावना होना यही तो डेमोक्रॅसी को दर्शाता है. इसलिये लीडरशिप और डेमोक्रॅसी एकदुसरे से अलग नही है. वे हमेशा एकदुसरे को मिले-जुले है. क्योंकी जब डेमोक्रॅसी कि बात आती है तो सभी लोगो के अच्छा हो यही जरुरी है जो एकसरीखा हो.

लीडरशीप और डेमोक्रॅसी दोनो एक हि गाडी के पहिये है. इन दोनो को अकेले में देखना मुश्कील है. क्योंकी दोनो के साथ इंसानो के wellbeing के बारे में सोचना बात करना आसान सा हो जाता है.
वे कह रहे थे कि, लीडरशिप यह कर्मा के उपर निर्भर है. मुझे एक आखरी सवाल छुट गया कि, जो  औरते अपने परिवार के लिये करती है. जिसमे अपने बारे मी कोई वे ख्याल नही कर पाते तो क्या वो लीडरशिप है या सहनशीलता है? इस सवाल का जवाब अभी तो मिल ना पाया. उसकी खोज जारी है.


Sunday 3 January 2016

कम्युनिटी इमर्शन अपने फेलो का............................

कल ही अपने फेलोज, कम्युनिटी इमर्शन के लिए गए है. काफी अलग-अलग सोच उनकी निकलकर आई थी. किसी को घर मिला था तो किसी को नही. कोई जान रहा था की कम्युनिटी में जाकर क्या करेंगे तो किसीको को पता ही नही था की क्या करना है? वे इस अनुभव को तो जीना चाहते है. वे जीना चाहते है उन अनुभवो को जो अब तक उन्होंने नही जिया था. अपने खुद के family की भी थोडी बहुत चिंता थी की घरवालों को बताया जाया जाए या नही? इन तमाम सवालो को वे झेल रहे थे. 

लेकिन इतना तो जान रही थी कि वो इस प्रक्रिया से सीखना चाहते है, आगे बढ़ना चाहते है. आज उनका दुसरा दिन है कम्युनिटी में. मै नही जानती की वो लोग अब इस वक़्त क्या कर रहे होगे? क्या उनको वहा का खाना, बिस्तर, लोग, वहा की एक अलग ही सुगंध/दुर्गंध पसंद आयी होगी या नही? इतना तो जानती हु वो बड़े ही ख़ुशी से इस नये प्रोसेस के लिए चले गए है. उन्हें जाने से पहले जब उनको में टिका लगा रही थी और कुछ बेस्ट वीशेस साझा किया तो अच्छा लग रहा था उन्हे और मुझे भी. मानो कि वे किसी बडे लक्ष्य के प्राप्ती के लिये जा रहे हो. 

वे जानते है की वहा पर उनके साथ क्या हो सकता है तो कुछ लोग नही जानते थे की क्या होगा? वे बस उस अहसास में रहना चाहते थे. लेकिन मै जानती हु यह अनुभव उनके जीवन का बड़ा ही अहम हिस्सा होगा. अपनी एक फेलो कह रही थी की, "जब वो दस साल के बाद इस मुंबई में आएगी तो उसके लिए दुसरे घर के दरवाजे हमेशा के लिए खुले रहेंगे". इस बात से वो काफी खुश है. दूसरा फेलो बता रहा था की, "मुझे एक तमिल परिवार ने मना कर दिया है. उन लोगो के पास जगह तो है लेकिन कोई मुझे रखने के लिए नही मना कर रहा है. देखते है आज जाकर की मुझे घर कहा पर मिलेगा". अपना दूसरा फेलो बता रहा है की, "घर तो मुझे कुछ दिनों के बाद मिलने वाला तब तक स्कूल में रह लूंगा, और खाना एक ताई के पास मिल जाएगा". एक फेलो बता रहा था की, उसे तो पुरे तीन घर मिले है, इस प्रोसेस के लिए जाने से पहले ही उसे घर से खाना दोपहर का मिलने लगा है". यह सुनकर काफी अच्छा लगा कि, वो जाने के लिये तो तैयार तो थे हि लेकीन उसके साथ-साथ वे उन तमाम विचारो, जज्बातो को साथ ले जा रहे थे जो उन्हे community मी रहने के लिये मद्द करेगा. 

दुसरी तरफ जाने से पहले वे उन्हे घर और खाने कि चिंता उनके बातो से आ रही थी. लेकीन इस प्रक्रिया कि वजह से उनके लिये कितनी महत्त्वपूर्ण बात है. इतनी गंभीरता उनके बातो से निकलकर आ रही होगी. कहते है कि घर, कपडा, मकान यह काफी मुलभूत बात है एक इन्सान के जीवन में जो इनसे पता चल रहा था. 

एक फेलो तो बता रही थी की, उसका दोस्त उसे मना कर रहा था इस प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए. कुछ तो घरवालों को बताने के लिए हिचकिचा रहे है. कुछ फेलो ने सोच ही लिया की कोई भी पैसे या कम से कम पैसे ले जानेवाला है तो कोई कह रहा था, की फोन-इन्टरनेट को इस्तेमाल नही करेगा. इन बातो को सुनकर वे काफी गंभीर लगे इस प्रक्रिया को जानने और समझने के लिये. 

कम्युनिटी इमर्शन यह एक ऐसी प्रोसेस थी अपने फेलो के लिये जहा पार उन्हे बहुत कुछ अनुभव करना था, वे जानना चाह रहे थे जीवन के तमाम अनुभव लोगो के मुह्बोली बातो से, वहा पर वे बहुत सारे आयडीयाज को करके देखना चाह रहे थे. उनके जीवन को वे फिर एक बार समझना चाह रहे थे.